Friday, November 20, 2015

इन वजहों से भी नहीं बन रहे हैं आपके सिक्स-पैक एब

अधिकतर युवाओं को ये कहते सुना जाता है कि कफी दिन के वर्कआउट के बाद भी उनके एब्स नहीं बन रहे हैं, अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो इसके पीछे जिम्मेदार कारणों को इस स्लाइडशो में पढ़ें।

1.क्यों नहीं बन रहे हैं सिक्स-पैक एब

ये अच्छी बात है कि लोगों में फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग को लेकर क्रेज़ बढ़ा है। सिक्स और एट पैक अब बनाना युवाओं का सपना होता है। लेकिन अधिकतर युवाओं को ये कहते सुना जाता है कि कफी दिन के वर्कआउट के बाद भी उनके एब्स नहीं बन रहे हैं। जब बात बॉडी बिल्डिंग और एब पैक बनाने की हो तो इसके साथ कई बातों का ध्यान रखना होता है। संभवतः इन कारणों की वजह से आपके सिक्स-पैक एब नहीं बन पा रहे हैं -



2.आप पर्याप्त हैवी एक्सरसाइज नहीं कर रहे हैं

स्वाट्स, डेडलिफ्ट, बारबैल पुश प्रस और चिन-अप आदि कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं जो एब्स बनाने के लिये बेहद महत्वपू्र्ण होती हैं। ये एक्सरसाइज न सिर्फ पूरे शरीर पर काम करते हैं, बल्कि अतिरक्त कैलोरी बर्न करते हुए एब्स को उभरने में मदद करती हैं

six abs image

3.आपकी वर्कआउट ट्रेनिंग काफी नहीं है


अकसर लोगों को सिक्स पैक-एब बनाने के लिये एक सी ही एक्सरसाइज करते देखा जाता है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो ड्रेगन फ्लैग्स और टर्किश गैट-अप्स करते हैं। सिक्स पैक एब एक्सरसाइज के लिये अपनी एक्सरसाइज को रोटेट करना और एक्सरसाइज प्लान में कुछ कठिन मगर कारगर एक्सरसाइज डालना भी जरूरी होता है।

Wark out image

4.संभवतः आप पहले कार्डियो नहीं कर रहे हैं

कार्डियो एक्सरसाइज आपके लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है और इससे एक्सरासइज का फायदा भी पूरा मिलता है। रक्तचाप में बढ़ोतरी और एक निश्चित क्षेत्र में मांसपेशियों का गठन विशिष्ट वसा वसापघटन (फैट लिपोसिस), जिसे स्पॉट रिडक्शन के नाम से भी जाना जाता है, को बढ़ाते हैं। इसके लिये आपको HIIT का सेशन करना चाहिये, जिसमें 20 सैट 30 सेकेंड के स्प्रिंट्स का और 30 सेकेंड के सेस्ट का होना चाहिये। इसके बाद टफ एब सर्किट करें। ये एब को डवलप करते हैं और उनके ऊपर से फैट हटाते हैं।

pusup image

5.आप अपने लोअर एब्स पर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं

लोअर एब्स पर क्रंचेज़ का प्रभाव नहीं हो पाता है। इसके लिये केवल लोअर एब एक्सरसाइज ही कारगर होती है। तो जो लोग केवल क्रेंचेज ही करते रहते हैं अनको सिक्स पैक एब्स का कोई रिजल्ट नहीं मिल पाता है।

sit up image






0 comments:

Post a Comment